दबंग प्रधान द्वारा बंजर जमीन में फसल बोने का मामला... ग्रामीणों ने कहा न्याय नहीं होता है तो हम...
Shri Ramjanki Times/Ramkishor
Safipur Unnao. ग्राम सभा राजेपुर का दबंग प्रधान द्वारा किए जा रहे कार्यों पर लोग परेशान होकर पहुंचे एसडीएम ऑफिस ग्राम सभा राजेपुर परगना सिकंदर सरोसी ग्राम सभा उपरोक्त भूमि संख्या 626 624 बंजर भूमि दर्ज खतौनी है बंजर भूमि पर ग्रामसभा के बच्चे लगभग 10 वर्षों से क्रिकेट आदि खेलते हैं गांव के ग्रामीणों द्वारा उपर्युक्त खाता संख्या पर ग्राम प्रधान राजू अवस्थी व उनके चाचा प्रधान प्रतिनिधि राम चंद्र अवस्थी ने बंजर भूमि को जोत कर लाही बोई है इसी संबंध में ग्राम वासियों ने उप जिला अधिकारी महोदय सदर उन्नाव को ज्ञापन सौंपा कार्यवाही की मांग की
उन्नाव जिले की तहसील सदर उन्नाव की ग्राम सभा राजेपुर एक दबंग प्रधान के द्वारा बंजर जमीन में फसल बोने का मामला सामने आया है ग्रामीणों ने कहा अगर हमारे साथ न्याय नहीं होता है तो हम धरना पर भी बैठेंगे एसडीएम से लेकर डीएम और मुख्यमंत्री जी को भी अवगत कराएंगे अगर मामला संज्ञान में नहीं लिया जाता है तो धरना करेंगे अनशन पर बैठेंगे गांव का प्रधान दबंग होने के नाते वह सबको डराता धमकाता व गाली गलौज भी करता है
उन्नाव में बहुचर्चित कुलदीप सिंह सेंगर के कांड के बाद उसको सरकार द्वारा गार्डों की सुविधा उपलब्ध कराई गई है जिससे वह रवाब झाड़ता है कोई भी कुछ मामले को लेकर जाता है अपनी बात करता है तो वह बस यही कहता है जहां सेंगर को पहुंचा दिया है वहां तुमको भी पहुंचा दूंगा मिनट नहीं लगेगा ऐसे दबंग प्रधान पर देखते हैं प्रशासन कार्यवाही करता है या ऐसे ही बंद बस्ते में डाल दिया जाएगा गांव में बने ग्रामीण शौचालय में हमेशा ताला लगा रहता है जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है सरकार द्वारा लगाए गए इतने धनराशि पर ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है कहता है प्रधान कहता है मैं भाजपा का कार्यकर्ता हूं इसी का नाजायज फायदा उठा रहा है प्रधान.
सैकड़ों ग्रामीणों ने पहुंचकर प्रार्थना पत्र दिया जिसमें पप्पू ज्ञानेंद्र सिंह योगेंद्र सिंह धर्मेंद्र सुरेंद्र सिंह रविशंकर धर्मेंद्र सिंह पवन कुशवाहा मनीष तिवारी विशाल मौर्य नागेंद्र सिंह शुभम मौर्य विजय शिव प्रताप सिंह संतोष सिंह अजीत सिंह विपिन मौर्य अभयदीप संदीप राठौर मोहित विशाल कुलदीप धीरेंद्र और गौरव विश्वकर्मा सानू अखिलेश कुमार कुशवाहा आकाश देवेश सबिता ज्ञान सिंह कुशवाहा मोहम्मद मजीद शैलेंद्र कुमार गया प्रसाद विनीत। अब्दुल मजीद। राम बहादुर सिंह राम प्रकाश सिंह अनुराग सविता। जयदीप अरविंद निशांत विजय दीपक आदि सैकड़ों लोगों ने एसडीएम ऑफिस पहुंचकर एसडीएम महोदय को ज्ञापन दिया
कोई टिप्पणी नहीं