Breaking News

शंकुल प्रभारी द्वारा आवश्यक शासकीय दिशा-निर्देशों से परिचित कराया गया

श्री रामजानकी टाइम्स

असोहा उन्नाव। असोहा विकास खण्ड में न्यायपंचायत स्तरीय शंकुल मीटिंग प्राथमिक विद्यालय सिद्धिखेड़ा में सम्पन हुई! मीटिंग का शुभारंभ माँ सरस्वती की वंदना एवं माल्यार्पण के साथ हुवा! प्रधानाध्यापक द्वारा प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अनंत नारायण दीक्षित एवं ARP बंधुओ मुकेश कुमार शुक्ला, श्री अजीत सिंह और शंकुल प्रभारी श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह( वी पी सिंह) का स्वागत किया गया! 

विद्यालय की सहायक अध्यापिकाओं रश्मि सिंह, सपना गुप्ता द्वारा सभी शिक्षक - शिक्षिकाओ का स्वागत किया गया! मीटिंग में शंकुल प्रभारी महोदय द्वारा आवश्यक शासकीय दिशा-निर्देशों से परिचित कराया गया और ARP बंधुओं द्वारा मिशन निपुण के बारे में मार्गदर्शन किया गया! मीटिंग के अंत मे ARP बंधुओ द्वारा समस्त स्टाफ की प्रशंसा की गई और प्रधानाध्यापक श्री धर्मेन्द्र यादव द्वारा मीटिंग को सत प्रतिशत सफल बनाने और सभी की गरिमामयी उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त किया गया! मीटिंग में प्रमुख रूप से अनंत नारायण दीक्षित( ब्लॉक अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ), श्री वी पी सिंह( शंकुल प्रभारी कांथा) ,श्री मुकेश कुमार शुक्ल,श्री अजीत सिंह(ARP) श्री धर्मेन्द्र यादव( प्रधानाध्यापक) श्री मती रश्मि सिंह,सपना गुप्ता( सहायक शिक्षक), श्री मती हरविंदर कौर, श्री मती रेखा पांडये,श्री मती वंदना मिश्रा, रेशमा , मोनी,गरिमा, अशोक यादव, संदीप चौधरी,सूरज,सुशील सहित कांथा न्यायपंचायत के सभी शिक्षक-शिक्षिकायें उपस्थित रहे!

कोई टिप्पणी नहीं