Breaking News

#Unnao_News : नशा मुक्ति अभियान के तहत विकासखण्डों में शिक्षकों व ग्रामीणों ने ली शपथ


Shri Ramjanki Times
उन्नाव। शिक्षक प्रदीप वर्मा के द्वारा शुरू की गई नशामुक्ति की मुहिम ने जनपद उन्नाव में जिलाधिकारी की स्वीकृति एवं सदस्य विधानपरिषद राज बहादुर चंदेल के समर्थन के बाद व्यापक रूप ले लिया है। इस मुहिम में सं्जीव संखवार जनता को जागरूक करते हुए अपना पूरा साथ दे रहे हैं। नशामुक्त समाज एक मजबूत नींव का निर्माण करेगा। 

असोहा के प्रावि दऊँ में सहायक शिक्षिका मोहिनी पटेल ने बच्चों व अभिभावकों को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताते हुए, ग्रामीणों को जागरूक करने का कार्य किया। पडरी कला पीएस द्वतीय में प्रधान शिक्षिका रुचि पटेल ने गांव स्तर पर  नशा मुक्ति अभियान की रैली निकालने व जनता को जागरूक करने का कार्य किया, शपथ ग्रहण के कार्यक्रम में  शिक्षामित्र सारिका, अमित व रसोइया सविता कांति के साथ बच्चे उपस्थित रहे।

मिर्जापुर सुभारी में प्रधान शिक्षक धीरज के विद्यालय में शिक्षामित्र अक्षय व अलका ने बच्चों व अभिभावकों को शपथ दिलाई। रायपुर मुड़हा प्राथमिक विद्यालय संजीव संखवार ने इस मुहिम को अपने  सकारात्मक परिणामों तक ले जाने के लिए हर सम्भव प्रयासों के लिए वचन लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं