वैन और ट्रैक्टर की आमने सामने भिडंत मे तीन अध्यापक घायल ,इलाज के लिए लखनऊ रेफर
Shri Ramjanki Times/Anuj Shukla
Asoha Unnao. कालूखेड़ा असरेंदा रोड पर भवलिया गांव में बांधेसवरी मन्दिर के पास विद्यालय के अध्यापकों को विद्यालय छोड़ने जा रही वैन कि सामने से इंटा लेकर आ रहे ट्रैक्टर से भिडंत हो गई जिसमे राकेश मिश्रा ,संगीता गुप्ता व सुनैना घायल हो गई जिन्हें ग्रामीणों ने वैन से निकाल कर कालूखेड़ा निजी नर्सिंग होम ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया ।
मारुति वैन हिलोली क्षेत्र के लउवा सिंघंखेदा , असरेंदा , त्रिसंधा , गुजोली आदि विद्यालयों के अध्यापक व अध्यापिकाएं बैठी थी अभी वैन भवलिया गांव को पार ही कि थी कि असरेन्दा की तरफ से ट्राली में ईटा लाद कर आ रहे ट्रैक्टर ने सीधे तक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ईट लदी ट्राली जगह पर ही पलट गई व वैन में अध्यापक फंस गए वैन चला रहे अध्यापक राकेश मिश्र को ग्रामीणों ने किसी तरह निकाला साथ ही पीछे बैठे बैठी अन्य अध्यापक व अध्यापिकाओं को ग्रामीणों व राहगीरों ने निकाल कर प्राथमिक उपचार के लिए कालूखेड़ा निजी नर्सिंग होम भेजा ।वहीं ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया ।

कोई टिप्पणी नहीं