आठवें डीएवी स्पोर्ट्स के दूसरे दिन के खेल में डीएवी अनपरा ने सीधे डीएवी परासी को हराकर मैच जीता
Shri Ramjanki Times
ऊंचाहार रायबरेली। आठवे डी ए वी नेशनल स्पोर्ट्स में दूसरे दिन की शुरुआत वालीबाल खेल से हुई जिसमे डी ए वी अनपरा ने सीधे 2 सेटों में डी ए वी परासी को हराकर फाइनल मैच जीता, वहीं टेबल टेनिस में भी अपना वर्चस्व कायम करते हुए डी ए वी खाड़िया को तीन शून्य से हराकर फाइनल मैच जीता,खो खो में डी ए वी खाड़िया ने डी ए वी राबर्ट्स गंज को हराकर गोल्ड मेडल जीता, कबड्डी के रोमांचकारी मैच में डी ए वी टांडा ने डी ए वी कुमारगंज को हराकर गोल्ड मेडल जीता।
पुरूस्कार का वितरण ऊंचाहार के एस एच ओ श्री संजय त्यागी जी द्वारा किया गया, उनका स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री डॉ. देवेन्द्र कुमार मिश्रा ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए नारीशक्ति को प्रणाम किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
..................................खीरो रायबरेली से अंश प्रताप सिंह की खास रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं