निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 138 मरीजों को मिला उपचार
Shri Ramjanki Times
रायबरेली बिरला कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा प्रायोजित विश्वास संस्थान के द्वारा संचालित “समग्र ग्राम विकास कार्यक्रम” के तहत ग्राम देवानंदपुर के प्राथमिक विद्यालय में बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया | जहां पर बच्चों समेत कुल 1३२ मरीजों का उपचार किया गया |
शिविर में चिकित्सक डा.डी.सी. मिश्रा द्वारा ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई | उन्होंने कहा कि खान-पान का विशेष ध्यान रखें | शरीर में पानी की कमी न होने दें | पेय पदार्थों का सेवन करें | अपने भोजन में खीरा, हरी सब्जियां शामिल करें | साथ ही इस समय डेंगू का बहुत प्रकोप फैला हुआ है | घर व आस-पास सफाई रखें ताकि मच्छर न पनपने पायेँ |
मच्छरों से बचाव के मच्छररोधी क्रीम लगाएं, घर और उसके आस-पास पानी न इकट्ठा होने दे, पूरी बांह के कपड़े पहने घर के दरवाजों तथा खिड़कियों पर जाली लगवाएं | अगर बुखार, खांसी या जुकाम है तो स्वयं कोई इलाज न करें | निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच कराएं और प्रशिक्षित डाक्टर से ही इलाज कराएं |
विश्वास संस्थान से विकास बाजपेई ने बताया कि विश्वास संस्थान एवं बिरला कारपोरेशन लिमिटेड क्षेत्र के कई गांव में इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन अनवरत करता चला आ रहा है | जिससे सभी वर्ग के परिवारों को स्वास्थ्य संबंधित सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं | हम आगे भी इस तरह के कैंप आयोजित करते रहेंगे | जिससे आम जनमानस को लाभ प्राप्त होगा | उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में खांसी , जुकाम, बुखार के 138 मरीजों की जांच और उपचार किया गया |
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की अध्यापिका उमा शुक्ला, अजय श्रीवास्तव, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा विश्वास संस्थान से रेखा सिंह, राघवेंद्र विश्वकर्मा, क्षमा देवी एवं क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे |
खीरो से अंश प्रताप सिंह की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं