Breaking News

CM योगी अयोध्या से करेंगे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की शुरुआत

अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी के अयोध्या आगमन को लेकर तैयारियां पूरी हो गयी है। 5 अगस्त को अन्न महोत्सव के योजना के तहत लाभार्थियों को अनाज भी वितरित करेंगे। साथ ही राममंदिर निर्माण की प्रगति का जायजा भी लेंगे। सीएम योगी के आगमन को लेकर प्रशासन की ओर से कड़ी चौकसी बरती जा रही है।

अयोध्या से सीएम योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की शुरुआत करेंगे। ये शुरुआत अयोध्या के वासुदेव घाट स्थित सरकारी राशन की दुकान पर बनवाए जा रहे बड़े पंडाल में लाभार्थी से करेंगे। जहां करीब 400 लोगों को अयोध्या मे राशन सीएम वितरण करेंगे। वर्चुअल तौर पर पीएम मोदी भी लाभार्थियों से संवाद करेगे।


बता दें कि वासुदेव घाट स्थित बनाए गए मंच और पंडाल में पहुंचकर सीएम योगी संबोधित करेंगे। जिलाधिकारी अनुज झा ने बताया कि 05 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी पूरे प्रदेश में अन्न महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। इसके तहत अयोध्या में सभी 994 दुकानों पर अन्न महोत्सव का कार्यक्रम होगा। जिसमें निशुल्क 5 किलो राशन प्रति यूनिट के हिसाब से कार्ड धारकों को दिया जाएगा।

बताया कि इस बार ऐसे लाभार्थियों पर ज्यादा फोकस है, जिसे योजना का लाभ नहीं दिया गया है। उनको निश्चित रूप से इस बार लाभान्वित कराया जाय। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहें। राशन भी प्राप्त करें। वे भी प्रधानमंत्री का संवाद सुन सकें।उन्होंने बताया उसी के तहत यहां व्यवस्था की गई है।

भगवान राम हमारे पूर्वज, जो नहीं मानता उसके डीएनए पर शक : योगी


दरअसल, 5 अगस्त को राम मन्दिर के भूमि पूजन के 1 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंच रहे हैं। राम जन्मभूमि में विराजमान रामलला के दर्शन पूजन करेंगे।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को अंतिम रूप देने में जनपद के नोडल अधिकारी टी वेंकटेश, मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक डा0 संजीव गुप्ता, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय आदि वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।


इस कार्यक्रम को कोविड-19 प्रोटोकाल तथा हाई सिक्योरिटी सुरक्षा व्यवस्था के साथ आयोजित करने के लिए निर्देश दिया गया है। इस कार्यक्रम में पूर्ण रूप से कोविड प्रोटोकाल के पालन के साथ मास्क, सेनेटाइजेशन का प्रयोग करना होगा। इसके बावत सीमित संख्या में लोग भाग लेंगे। मीडिया कर्मियों की सुविधा के लिए आईडीएल, मीडिया गु्रप, एएनआई, दूरदर्शन आदि द्वारा सजीव प्रसारण किया जायेगा तथा स्थानीय स्तर पर कार्यक्रमों की पल-पल की सूचना, सूचना विभाग के मीडिया ग्रुप पर दी जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं