Breaking News

नव निर्वाचित प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को किया गया सम्मानित

उन्नाव। निराला प्रेक्षागृह में सरोसी विकास खंड के नव निर्वाचित प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मेंग्राम्य विकास मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह मौजूद थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता उन्नाव जिले के सांसद साक्षी महाराज को करनी थी लेकिन दिल्ली जाने के कारण उनकी जगह सदर विधायक पंकज गुप्ता ने अध्यक्षता की।

कार्यक्रम के संबोधन में सदर विधायक पंकज गुप्ता ने सभी नव निर्वाचित प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को बधाई दी।पंकज गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरोसी ब्लॉक सदर में आते हुए भी काफी पिछड़ा है, इसके विकास के लिए काफी कुछ करने की जरूरत है। उन्होंने मंत्री जी से अनुरोध किया कि सरोसी ब्लॉक में एक ऑडिटोरियम दिया जाए और जो बिजली की समस्या है उसका निदान होना आवश्यक है।

विधायक पंकज गुप्ता ने विरोधी पार्टियों के ऊपर भी निशाना साधते हुए कहा कि जैसे बरसात आने पर मेंढको की आवाज आनी शुरू होती है उसी तरह कुछ पार्टियों के नेता भी चुनाव आते ही मैदान में दिखाई देने लगते हैं, अभी तक कोई भी नेता कोरोना महामारी के समय और आपदा के समय दिखाई नहीं दिया और अब चुनाव नजदीक आने पर जनता को तरह तरह के प्रलोभन दे रहे हैं लेकिन जनता सब जानती है कि मोदी सरकार ने आपदा के समय घर घर फ्री राशन बंटवाया,ऑक्सीजन और वैक्सीन,की व्यवस्था कीऔर वह खुद क्षेत्र की जनता के लिए महामारी के समय हर समय खड़े रहे हैं, चाहे किसी को ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत रही हो या फिर राशन आदि की।

उन्होंने कहा कि वह अपने क्षेत्र की जनता के लिए हर समय खड़े हैं। पंकज गुप्ता ने जनता से अपील की कि इन बयानबाजी पार्टी और नेताओं के बहकावे में न आयें और 2022 के विधान सभा चुनाव में फिर से भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत से जिताकर अपनी सरकार बनाये।

इसी क्रम में ग्राम्य विकास मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी को बधाई देते हुए आगामी 2022 में होने वाले विधान सभा चुनाव में सबसे एकजुट होकर सरकार बनाने की अपील की।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से आनंद अवस्थी, बिछिया ब्लॉक के प्रमुख नीरज गुप्ता, सरोसी ब्लॉक प्रमुख कुशला लोधी,जिला पंचायत सदस्य अरुण सिंह, सरला लोधी, प्रीती सिंह, शिवनंदनी लोधी, उन्नाव नगर के अध्यक्ष सुशील तिवारीऔर गोलू सिंह चंदेल आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन अनुराग अवस्थी ने किया।

Report by : Santosh Awasthi

Edit & Post by : Vishal Jaiswal : Shri Ramjanki Times

कोई टिप्पणी नहीं