Breaking News

किशाेरों की शिकायत लेकर पहुंचे किसान को पीट-पीटकर किया बेदम

फर्रुखाबाद। चोरी से घुइयां के पत्ते तोड़ रहे दो किशोरों का पीछा करते हुए वह किसान उनके घर पहुंच गया। वहां उलाहना देने पर किशोरों के स्वजन ने किसान की पीट कर बेदम कर दिया। बेहोशी की हालत में स्वजन उसे लेकर एक नर्सिंग होम ले गए। वहां चिकित्सक ने किसान को मृत घोषित कर दिया। स्वजन किसान का शव लेकर कोतवाली आए और मुकदमा दर्ज कराने की मांग करते हुए हंगामा करने लगे।

यह है पूरा मामला: फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव बुढ़नामऊ निवासी 50 वर्षीय प्रदीप कटियार ने अपने खेत में घुइयां की फसल कर रखी है। रविवार दोपहर को दो किशोर उनके खेत से घुईयां के पत्ते तोड़ रहे थे। इस दौरान वहां पहुंचे प्रदीप ने पत्ते तोड़ रहे युवकों को ललकारा तो वह भाग खड़े हुए। प्रदीप साइकिल से उनका पीछा करते हुए किशोरों के गांव पंडन नगला पहुंच गए। प्रदीप ने दोनों किशोरों के स्वजन से खेत से घुइयां चोरी करने की उलाहना दी। इसी पर विवाद हो गया। बात बढ़ी तो किशोर के स्वजन ने लोहे की सरिया से प्रदीप पर हमला कर दिया। सरिया के सिर में लगने से प्रदीप कुमार वहीं गिर पड़े। घटना की जानकारी प्रदीप कुमार के घर पर आई तो आनन-फानन वहां स्वजन पहुंचे और बेहोश पड़े प्रदीप को उठाकर शहर के एक नर्सिंग होम में ले आए।

वहां चिकित्सक ने प्रदीप कटियार को मृत घोषित कर दिया। इस पर प्रदीप का शव लेकर स्वजन कोतवाली पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर क्षेत्राधिकारी सदर नीतेश सिंह भी पहुंचे। उन्होंने स्वजन से घटना के संबंध में पूछताछ की। प्रदीप कटियार की मौत पर पत्नी मीना कटियार, पुत्रियां दिव्या, दिव्यांशी, द्दश्या का रो-रोकर बुरा हाल था। प्रदीप पांच भाइयों में दूसरे नंबर के हैं। वह खेती कर परिवार का पालन कर रहे थे। प्रदीप के भतीजे नितेश ने किशोरों के स्वजन पर हत्या करने का आरोप लगाया है। अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप भी कोतवाली पहुंचे और प्रदीप के स्वजन से घटना की जानकारी ली। क्षेत्राधिकारी सदर नीतेश सिंह ने कहा कि स्वजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। क्योंकि प्रदीप के शरीर पर केवल सीने पर एक चोट का निशान है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। 

Edit & Post by : Vishal Jaiswal : Shri Ramjanki Times

कोई टिप्पणी नहीं