चार दिन से पावर हाउस का फूंका पडा ट्रांसफार्मर , नहीं मिल पा रही दर्जनों गाँवो को विद्युत
असोहा उन्नाव। कालूखेड़ा स्थित पावर हाउस में पिछले चार दिनों से 5MBA का ट्रांसफार्मर खराब पडा है जिसके चलते विद्युत उपकेंद्र से जुड़े गाँव, कंचनपुर , रामपुर , भवालिया , सोहो , पाहसा , जबरेला , बेरू, सरवैया , मुक्तेमऊ , मोहन खेड़ा , सधारी खेड़ा , कालूखेड़ा , मंझरिया , नीम टीकर , चौपाई , बिलौरा , गोमापुर , ज्ञानपुर , पहाड़पुर , सहित दर्जनों गांवों को विद्युत नहीं मिल पा रही है । इन गांवों में सप्लाई हो जिसके लिए पाठकपुर उपकेंद्र से इन गाँवों को सप्लाई पहुंचाई जा रही है , परंतु पाठकपुर उपकेंद्र पर लोड ज्यादा होने के चलते गाँवो को विद्युत नहीं मिल पा रही है , जिसके चलते उमस भरी गर्मी व विद्युत पर आधारित सभी काम लोगो के बन्द है ।
उपभोक्ता , राजन बाजपेई , उत्कर्ष दीक्षित भोलू , ज्ञानेंद्र सिंह , बच्चा बाजपेई , वेद , आदित्य द्विवेदी,दीपू मिश्रा, ज्ञान शर्मा , विजय शुक्ल,टिंकू शुकल, सन्तोष गुप्ता,मोनू आदि ने बताया कि पिछले चार दिनों से हम लोग बिना विद्युत के परेशान है ओर अभी कोई उम्मीद भी नहीं की ठीक हो जाए , ग्रामीणों ने अधिकारियो से मांग की है कि विद्युत व्यवस्था ज्लदी ठीक कराई जाय । वहीं जब इस सम्बन्ध अवर अभियंता ओ पी कश्यप से बात की गई तो उन्होंने बताया कि फूंका पडा उपकेंद्र का ट्रांसफार्मर कल बदला जाएगा परसो से क्षेत्र के उपभोक्ताओं को विद्युत मिलने लगेगी ।
कोई टिप्पणी नहीं