उन्नाव। किस्त अदायगी से बचने के लिए दो बिचौलियों के माध्यम से कम दामों में अमरोहा जिला में ट्रैक्टर बेचकर अजगैन कोतवाली में ट्रैक्टर लूट की रिपोर्ट दर्ज कराना चालक व मालिक समेत चार को महंगा पड़ गया। ट्रैक्टर बरामद करने के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कराने वाले चालक व मालिक समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। लोटना गांव निवासी बाबूलाल ने 21 जुलाई को अजगैन कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि अजगैन-मोहान लिंक मार्ग के लखनापुर गांव के समीप तीन लोगों ने ट्रैक्टर के आगे बाइक लगाकर उसकी पिटाई की और ट्रैक्टर लूट ले गए।
जांच में चालक व ट्रैक्टर मालिक शरीफ के बयान बदले होने से पुलिस ने दोनों को शक के घेरे में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने सच उगल दिया। ट्रैक्टर मालिक शरीफ ने पुलिस को बताया था कि लॉकडाउन में किस्त न जमा होने पर उसने ट्रैक्टर दो बिचौलियों के माध्यम से अमरोहा में बेच दिया और लूट की कहानी रच डाली। अमरोहा पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को बरामद कर लिया और अजगैन कोतवाली ले आई।
शनिवार को पुलिस ने ट्रैक्टर बिकवाने में शामिल रायबरेली के थाना गुरुबक्शगंज के गांव लोहड़ा निवासी बैकुंठ व मौरावां के गोड़वा निवासी अमृतलाल को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को ट्रैक्टर मालिक व चालक समेत चारों आरोपियों को कोर्ट ने जेल भेज दिया। पुलिस ने लूट की दर्ज धारा को षड़यंत्र व हेराफेरी की धाराओं में तरमीम किया है।
कोई टिप्पणी नहीं