उन्नाव CO पर होगी सख्त कार्रवाई, होंगे निलंबित
लखनऊ। कानपुर के एक होटल में महिला सिपाही के साथ पकडे गए उन्नाव में तैनात सीओ पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी है। डीजीपी मुख्यालय ने प्रकरण को बेहद गंभीरता से लिया है, जिसके बाद सीओ के निलंबन की तैयारी है। उनके विरुद्ध विभागीय जांच भी कराई जाएगी। वह एसपी उन्नाव से अवकाश लेकर घर के लिए निकले और अपने सभी मोबाइल फोन नंबर बंद कर दिए। पत्नी ने पुलिस की मदद मांगी तो आधी रात के बाद सीओ को महिला सिपाही के साथ कानपुर के माल रोड स्थित एक होटल में पाया गया था।
उन्नाव में तैनात सीओ बीते दिनों निरीक्षक से पदोन्नति पाकर पीपीएस संवर्ग में शामिल हुए थे। उन्नाव से एक दिन की छुट्टी लेकर निकले सीओ परिचित महिला सिपाही के साथ कानपुर पहुंच गए और एक होटल में ठहरे थे। सीओ के घर न पहुंचने पर परिवारीजन ने उनकी तलाश शुरू की थी और किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस से भी शिकायत की थी। पुलिस सक्रिय हुई तो सीओ होटल के कमरे में महिला सिपाही के साथ मिले थे। डीजीपी मुख्यालय ने आचरण नियमावली के तहत इस मामले में बड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं