प्रशासन व प्रमुखों से तीखी नोकझोंक के बीच शपथ ग्रहण समारोह
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान उड़ी सोशल डिस्टनसिंग के नियमों की धज्जियां, प्रशासन बना रहा मूक दर्शक
अलग अलग विकासखण्डों में हुए शपथ समारोह में ब्लॉक प्रमुख, अधिवक्ताओ व प्रशासन के बिच हुई तीखी नोकझोंक
श्री रामजानकी टाइम्स
लखनऊ। मंगलवार को उन्नाव जनपद के सभी सोलह ब्लॉकों के नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुखों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी। जिसमें कई जगहों पर कोविड-19 नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गयी। जहां देर से जागे प्रशासन ने भीड़ को खदेड़ना शुरू किया। जिससे अफरा-तफरी का माहौल रहा। वहीं भीड़ में पूर्व ब्लॉक प्रमुखों व अधिवक्ताओं से भी प्रशासन को दो-चार होना पड़ा।
पाटन। विकास खण्ड सुमेरपर में नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत प्रमुख सीमा बाजपेयी को उप जिलाधिकारी अंकित शुक्ला ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। वही क्षेत्र पंचायत प्रमुख ने अन्य क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शशाक शेखर सिंह ने कहा कि आप सब लोगों ने जो स्नेह प्यार सहयोग समर्थन व आशीर्वाद दिया है। उसी की बदौलत मेरी माँ जिला पंचायत अध्यक्ष चुनी गई। हमारा परिवार पूरे क्षेत्र का आभारी है। जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत एक साथ मिल कर विकास की योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने का कार्य करेंगे। प्रमुख प्रतिनिधि योगेश बाजपेयी ने आए हुए सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर भाजपा नेता अरूण दीक्षित, मदन मिश्रा अध्यक्ष कोआपरेटिव बैंक संजय शुक्ला पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा राम चन्द्र सिंह उर्फ पप्पू सिंह, पूर्व प्रमुख बीघापुर मुन्ना सिंह आदि मौजूद रहे।
असोहा। ब्लॉक मुख्यालय परिसर में समाजवादी पार्टी के वितेनद यादव को ब्लॉक प्रमुख पद के लिए पद एवं गोपनीयता की शपथ सहायक श्रम आयुक्त डॉ हरीश चंद्र सिंह ने शपथ दिलाई। इस मौके पर पार्टी के पूर्व विधायक सहित एमएलसी क्षेत्र पंचायत सदस्य पार्टी के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वहीं गहमागहमी के माहौल में ब्लाक प्रमुख पूर्व ब्लाक प्रमुख राजकुमार रावत दोनों से अधिकारियों की तीखी नोकझोंक हुई। गेट खुलवाने को लेकर दोनों पदाधिकारी अधिकारियों पर विफर गए। विवाद के बाद आखिर में अधिकारियों को गेट खोल कर समारोह में शामिल होने के लिए सबको जाने दिया गया। समारोह में पधारे पूर्व विधायक उदय राज यादव एमएलसी सुनील साजन जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सुनील रावत सतीश त्रिपाठी आनंद सिंह पूर्व प्रधान सहित तमाम पार्टी पदाधिकारी मंच पर उपस्थित रहे।
पुरवा। विकासखंड में प्रात: 11 बजे का क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ब्लाक प्रमुख शपथ समारोह का कार्यक्रम रखा गया था शपथ ग्रहण के लिए अपने दल बल के साथ अपने गाव अटवट से निकले ब्लाक प्रमुख सतीश चैधरी का रास्ते में उनके काफिले को रोककर कई स्थानों पर उनके समर्थकों ने जमकर स्वागत किया और जय श्रीराम के नारे व भारत माता की जय के नारे भी लगाए ब्लाक प्रमुख सतीश चैधरी के साथ ब्लाक परिसर पहुंचे मुख्य अतिथि अनिल सिंह का विकासखंड परिसर में पहले से उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया वही नोडल अधिकारी अधिशासी अभियंता जल निगम मोहित चक ने ब्लाक प्रमुख सतीश चैधरी के साथ क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिलवाई वहीं मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे विधायक अनिल सिंह ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि चाहे वो किसी भी बिरादरी का व्यक्ति हो वह प्रधानमंत्री आवास पा रहा है हर घर नल हर घर जल की सुविधा हमारी सरकार दे रही है और कहा कि कोई भी व्यक्ति 2022 तक बिना आवास, शौचालय, बिजली से वंचित नहीं रह सकता हमारी सरकार पूरा प्रयास कर रही है और कहा कि जो लोग कहते हैं कि हम लोगों ने गुंडई से ब्लॉक प्रमुख चुनाव जीता है तो उनको बता दे अगर गुंडई करनी होती तो असोहा से भी हम लोग ही ब्लाक प्रमुख का चुनाव जीतते पर हमारी सरकार ने गुंडई करना नहीं सिखाया है और वह कहते हैं कि सबका हिसाब होगा 2022 में लिख रहे हैं तो उनको बता दू कि वह दिन दूर नहीं जब जनता 2022 में लिखने के लायक भी नहीं छोड़ेगी कार्यक्रम में उपस्थित संजय शुक्ला ने अपने संबोधन में ब्लॉक के कर्मचारियों व अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी भी सरकारी योजना में धांधली या भ्रष्टाचार किया तो उसे बक्सा नहीं जाएगा और उसे जेल के पीछे लाने का काम किया जायेगा वही ब्लाक प्रमुख के बेटे दीपांशु चैधरी ने विजई हुए बीडीसी सदस्यों को भगवा अंगोछा पहनाकर सभी बीडीसी सदस्यों का सम्मान किया कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष कपिल त्रिपाठी ने किया वहीं लोगों ने इसे ऐतिहासिक जीत बताई और कहा कि पुरवा विकासखंड में अभी तक विपक्ष ने ही पुरवा ब्लाक में कब्जा कर रखा था लेकिन पहली बार पुरवा विकासखंड में कमल का फूल खिला है जो हम सभी के लिए हर्ष का विषय है और यह हमारी ऐतिहासिक जीत हुई है वही कार्यक्रम में योगेश मिश्रा, सतीश कुशवाहा, बालशंकर त्रिपाठी, डॉ रजनीश वर्मा, गोवर्धन पटेल, मुकेश राज कोटेदार, शुभम श्रीवास्तव, बालशंकर त्रिपाठी, अमित बाहुबली, प्रदीप शर्मा, राजेंद्र साहू, व बीडीसी सदस्यों के साथ कई ग्राम प्रधान भी उपस्थित रहे।
हसनगंज। ब्लाक सभागार के प्रांगण में बीघापुर एसडीएम दयाशंकर पाठक ने ब्लॉक प्रमुख मीरा यादव को गोपनीयता की शपथ दिलाई डीसी मनरेगा राजेंश झा ने 86 क्षेत्र पंचायत सदस्य को गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ के दौरान ब्लाक गेट पर सैकड़ो की तादाद में ग्रामीणो की भीड़ इकट्ठा हो गई। इस मौके पर धीरेंद्र ब्रह्मचारी, दीपक देवा, सन्दीप यादव, मनोज सिंह, आशीष, पूर्व विधायक राधेलाल रावत, लल्लू लाल, कादीर अहमद, सहित पुलिस बल मौजूद रहा।
उपजिलाधिकारी ने दिलाई गोपनीयता की शपथ
सफीपुर। मंगलवार को विकासखंड सफीपुर के सभागार में नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत अध्यक्षा निर्मला रावत को उप जिला अधिकारी राजेंद्र कुमार द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख ने इमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करने की शपथ लेकर क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कराने के लिए संकल्प लिया वहीं क्षेत्र पंचायत अध्यक्षा द्वारा नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई गई। क्षेत्रीय विधायक बंबालाल दिवाकर व भाजपा जिला अध्यक्ष राजकिशोर रावत अपने समर्थकों के साथ शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान मंच पर भारी संख्या में लोगों के पहुंचने से वहां अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। जिम्मेदारों के सामने सभागार में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आए लोग। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से क्षेत्रीय मंत्री किसान मोर्चा सौरव बाजपेई, अवधेश कटियार, महेश दीक्षित, पंकज त्रिपाठी, नवनिर्वाचित प्रमुख पति रमेश रावत, सतगुरु प्रसाद मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य दिलीप मिश्रा व वीरेंद्र कुमार, विनोद मिश्रा, कंचन गुप्ता, खंड विकास अधिकारी रुक्मणी वर्मा, अधिशासी अधिकारी डॉ अनुपम सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख महेश पाल आदि लोग उपस्थित रहे।अचलगंज। सिकंदरपुर कर्ण ब्लॉक में शपथ समारोह में मुख्य रूप से एसडीएम उन्नाव और सीईओ बीघापुर ने ब्लाक प्रमुख प्रेम चंदेल और क्षेत्र पंचायत सदस्य को शपथ दिलायी। शपथ लेने के बाद ब्लॉक प्रमुख चंदेल ने कहा की क्षेत्र के विकास की प्रगति ही ओर मेरा पहला संकल्प होगा। इस दौरान ग्राम प्रधान विमल शुक्ला, मवैया प्रधान भी मौजूद रहे। क्षेत्र पंचायत सदस्य बेथर से राकेश रावत प्रेम चंदेल के सहयोगी राम बहादुर सिंह राजेश सिंह अखिलेश सिंह परिहार, अभय भदौरिया आदि लोग मौजूद रहे।
नवाबगंज। विकास खण्ड के स्व0 राम नरेश विमल सभागार में जिला विकास अधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला सेवा योजना अधिकारी राखी वर्मा ने मोहान विधायक ब्रजेश रावत व जिला पंचायत सदस्य अरुण सिंह की मौजूदगी में नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख रोशनी रावत को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। जिसके बाद नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख ने सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह के पूर्व जिलाधिकारी सहित कप्तान ने विकास खण्ड पहुंचकर जायजा लिया। वही नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रवि सिंह ने कार्यक्रम में आये सभी मंचासीन अतिथियों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान विधायक ब्रजेश रावत ने अपने सम्बोधन में सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। वही निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य अरुण सिंह ने पिछले पंचवर्षीय कार्यकाल में हुए विकास कार्यों का वर्णन करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी। इस दौरान हसनगंज नायाब तहसीलदार मंजुला मिश्रा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रवेश सिंह उर्फ सिंडीकेट, भाजपा नेता प्रमोद सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र द्विवेदी, नगर अध्यक्ष दिलीप लश्करी, लाल सिंह, उमेश सिंह, निर्लेश दीक्षित सहित काफी संख्या में ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन ग्राम पंचायत अधिकारी ब्रजेश यादव ने किया।
मौरावां। विकासखंड हिलौली के प्रांगण में क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष का शपथ ग्रहण का कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। मंगलवार को ब्लॉक परिसर में प्रमुख पद का शपथ ग्रहण का आयोजन हुआ। जिसमें नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख दिलीप कुमार दीक्षित को मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 पी के सिंह ने शपथ दिलाई, उसके बाद में ब्लाक प्रमुख दिलीप दीक्षित ने सभी सदस्यों को शपथ दिलाई। इसी शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित व क्षेत्रीय विधायक अनिल सिंह तथा भाजपा नेता अरुण कुमार दीक्षित का सभी कार्यकर्ताओं ने भव्यता से स्वागत किया। इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित भाजपा के नेता शिवकंठ त्रिपाठी, त्रिभुवन दीक्षित, रमेश बाजपेयी, राजन दीक्षित, अरूण प्रताप सिंह, पंचम रावत, मुकेश निर्मल, महेश सोनी, योगेंद्र सिंह भोले, सर्वेश पांडेय, रजनीश सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
कड़ी सुरक्षा में ब्लॉक प्रमुखों ने ली गोपनीयता की शपथ
औरास उन्नाव। ब्लाक प्रमुख शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन जिला प्रशासन की मौजूदगी व कड़ी सुरक्षा के बीच नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख की पद और गोपनीयता की शपथ संपन्न कराया गया उसके पश्चात क्षेत्र पंचायत सदस्यों की ब्लॉक सभागार में पहली बैठक की आहुति दी गई और कड़ी सुरक्षा के बीच शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न कराया गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्लाक प्रांगण में ब्लाक प्रमुख शपथ ग्रहण समारोह जिला प्रशासन की मौजूदगी में सम्पन्न कराया गया। पुलिस की चाकचौबंद व्यवस्था के बीच नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख ज्ञानेंद्र सिंह को जिला पूर्ति अधिकारी रामेश्वर प्रसाद ने शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में क्षेत्र पंचायत महिला सदस्य एवं पुरुष शपथ ग्रहण कार्यक्रम के समय उपस्थित रहे जिसमें से सात क्षेत्र पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम में उपस्थिति नहीं हो पाई है ब्लाक सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ पहली बैठक आहूत की गई। बैठक में कमेटी का गठन किया गया शपथ समारोह सम्पन्न होने तक एडीएम राकेश कुमार सिंह , एडिशनल एसपी शशि शेखर सिंह एसडीएम हसनगंज प्रदीप कुमार वर्मा,बांगरमऊ क्षेत्राधिकारी आशुतोष कुमार, थाना प्रभारी हर प्रसाद अहिरवार मय फोर्स के साथ मौजूद रहे।शपथ समारोह कार्यक्रम का संचालन एडीओ पंचायत शैलेन्द्र दुवे ने किया । इस मौके पर सपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, मनोज गुप्ता, पूर्व ब्लाक प्रमुख जगदीश यादव, कौशलेंद्र प्रताप , छोटे गोस्वामी , सेवक लाल , ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह, टिंकू सिंह, मदन सिंह, उमेश मौर्या , मदन सिंह, शिव कुमार सिंह , अतुल सिंह, श्री राम प्रधान ,उमाशंकर गौतम, प्रवीन रावत,कल्लू डॉन, ओमप्रकाश सिंह, मधुर सिंह, संतोष अविरल कुमार ,महेंद्र प्रताप ,कौशलेंद्र प्रताप, जगदीश यादव पूर्व प्रमुख व अनेकों क्षेत्र पंचायत सदस्य के सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं