तंत्र मंत्र के नाम पर लोगों के विश्वास से खिलवाड़ कर ठगी करने वाले दो फर्जी बाबा गिरफ्तार
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के चिनहट थाने की पुलिस ने आज दो ऐसे जालसाज ठगों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है जो अपने आप को तंत्र विद्या विद्या का माहिर बताकर लोगों की दुख मुसीबत जादू टोना टोटका और ताबीज के माध्यम से समाप्त करने का दावा कर लोगों से ठगी का काम करते थे।
काफी समय से चिनहट के मटियारी के पास जालसाजों के द्वारा दुआ ताबीज के फर्जीवाड़े का कारोबार चलाया जा रहा था। चिनहट पुलिस के द्वारा आज मूल रूप से मेरठ के रहने वाले मोहम्मद शाहिद और मुरादनगर गाजियाबाद के रहने वाले फैजान को गिरफ्तार किया गया है जबकि गिरफ्तार किए गए दोनों फर्जी बाबाओं के दो साथी कल्लू बाबा उर्फ नफीस व जुनैद अभी फरार हैं।
चिनहट कोतवाली में ख्वाजा बाग मटियारी चिनहट की रहने वाली सुमन खातून ने इन फर्जी बाबाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज कराने वाली सुमन खातून से इन ठगों के द्वारा तंत्र विद्या से इलाज किए जाने के नाम पर 2 लाख 67 हजार रुपए की ठगी की गई थी। पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए यह ठग भोले भाले लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर उनकी बीमारियों और परेशानियों को तंत्र विद्या के जरिए ठीक करने का आश्वासन देकर उनसे अपने अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कराते थे ।
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए फर्जी बाबा किसी गुरु जफर शाह बाबा के नाम के पर्चे छपवा कर उन्हें अपना गुरु बताते थे और बीमार परेशान लोगों का इलाज अपने गुरु के माध्यम से तंत्र विद्या के जरिए कराने का आश्वासन देकर ऑनलाइन अकाउंट में ही पैसा ट्रांसफर कराते थे। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए फर्जी बाबाओं ने कुबूल किया है कि इन लोगों के द्वारा अब तक इसी तरह से 9 लोगों से लाखों रुपए की ठगी ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करा कर की गई है ।
विश्वस्त सूत्रों के अनुसार दुआ ताबीज के माध्यम से बीमारियों और परेशानियों का निदान करने का दावा करने वाले इन ठगों का बड़ा गिरोह है और इस गिरोह के तमाम लोग पूरे शहर में फैले हुए हैं जो गली मोहल्लों में किराए के कमरे लेकर उसमें बैठकर अपने आप को बाबा बता कर लोगों को ताबीज देकर उनके विश्वास से न सिर्फ खिलवाड़ करते हैं बल्कि उन्हें तंत्र विद्या के द्वारा इलाज करने के नाम पर ठगी भी करते हैं।
इसके अलावा चिनहट पुलिस ने ही नशे के तीन सौदागरों पांडे टोला कस्बा इटौंजा के रहने वाले गिरधर पांडे , बारी टोला कस्बा इटौंजा के रहने वाले निखिल चौरसिया और अशोक रोड कस्बा इटौंजा के रहने वाले आदर्श कुमार पांडे को गिरफ्तार कर 4 किलो गांजा एक मारुती कार और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि गांजे की तस्करी करने वाले यह लोग गांजा कहां से लाते थे और कहां बेचते थे।
Vishal Jaiswal ; Shri Ramjanki Times
कोई टिप्पणी नहीं