Breaking News

चौकी प्रभारी ने मांगे दस हजार प्रति व्यक्ति रुपये, दी जेल भेजने की धमकी

कानपुर। गोविंद नगर के फैक्ट्री एरिया चौकी प्रभारी ने सुविधा शुल्क न मिलने पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे कई मकानों का निर्माण रुकवा दिया। बुधवार को पीडि़तों ने डीसीपी साउथ रवीना त्यागी से मिलकर शिकायत की। उन्होंने मामले की जांच के आदेश दिए।

नौरैयाखेड़ा नहर पट्टी निवासी सरिता सिंह, ललिता सिंह, मीरा देवी, महेंद्र यादव व मोहित ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन किया था। कुछ माह पहले मकान के निर्माण के लिए पहली किस्त 50 हजार रुपये मिली थी, जिससे वे अपने मकान का निर्माण कार्य करवा रहे थे। आरोप है फैक्ट्री एरिया प्रभारी विवेक यादव ने बिना अनुमति के निर्माण कराने की बात कहकर काम बंद करवा दिया। उन्होंने निर्माण कराने के लिए प्रति व्यक्ति 10 हजार रुपये मांगे। बिना अनुमति निर्माण करवाने पर जेल में बंद करने की भी धमकी दी। इसके बाद उन्होंने एक स्थानीय शख्स के जरिए पांच हजार रुपये भिजवाए, पर चौकी प्रभारी ने लेने से मना कर दिया।

उन लोगों ने बुधवार को डीसीपी साउथ रवीना त्यागी के कार्यालय पहुंच लिखित शिकायत कर चौकी प्रभारी पर कार्रवाई की मांग की। फैक्ट्री एरिया चौकी प्रभारी विवेक यादव ने बताया कि नहर विभाग की तरफ से अवैध निर्माण रुकवाने के लिए उनके पास पत्र आया था। इसके बाद उन्होंने निर्माण कार्य रुकवाया है। रुपये लेने के लगाए जा रहे आरोप बिल्कुल गलत हैं। डीसीपी साउथ रवीना त्यागी ने बताया कि मामले की जांच एसीपी गोविंद नगर विकास पांडेय को सौंपी गई है। अगर चौकी प्रभारी दोषी होंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Edit & Post by : Vishal Jaiswal : Shri Ramjanki Times


कोई टिप्पणी नहीं