प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को घरवालों ने पीटकर मार डाला
गोरखपुर। प्रेमिका के घरवालों ने मंगलवार की भोर में युवक को पीटकर अधमरा कर दिया। रामगढ़ताल पुलिस सड़क पर अचेत पड़े युवक को जिला अस्पताल ले गई जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। छानबीन में पता चला सोमवार की रात में युवक बाइक लेकर प्रेमिका से मिलने पहुंचा था। जिसे अपने साथ लेकर चला गया। भोर में जब छोड़ने आया तो प्रेमिका के घरवालों ने पकड़ लिया।
यह है मामला
झंगहा थानाक्षेत्र के राजी जगदीशपुर निवासी 26 वर्षीय प्रदीप निषाद उर्फ लौहर की रामगढ़ताल थानाक्षेत्र के गायघाट बुजुर्ग गांव में रिश्तेदारी थी। स्वजन ने बताया कि वह बाहर रहकर मजदूरी करता था। दो माह पहले अपनी बहन की शादी में घर आया था। 17 जुलाई को उसे अपने चाचा के साथ वापस उत्तराखंड जाना था, लेकिन नहीं गया। गायघाट बुजुर्ग गांव की युवती से प्रदीप की फोन पर बात होती थी। सोमवार की देर रात उससे मिलने गायघाट और उसे अपने साथ लेकर कहीं चला गया। रात में एक बजे के करीब घर में युवती के न होने पर स्वजन ने खोजबीन शुरू की।
ईंट से कूंच दिया सिर
पता न चलने पर घर के बाहर बैठकर उसके आने का इंतजार करने लगे। भोर में करीब चार बजे प्रदीप बाइक से युवती को लेकर घर पहुंचा। उसे देखते ही युवती के घरवालों ने पकड़ लिया। डंडे से पिटाई करने के बाद ईंट से सिर कूंच दिया। अचेत होने पर गांव के बाहर सड़क पर छोड़कर चले गए। सुबह सात बजे गांव के लोगों ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे रामगढ़ताल थाना प्रभारी एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। प्रदीप की मां मंथरा ने गायघाट बुजुर्ग के केवटान टोला निवासी सुरेश निषाद, रमेश निषाद सहित पांच अन्य लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।
तीन भाइयों में बड़ा था लौहर
राजी जगदीशपुर गांव निवासी रामचंदर के तीन बेटों में प्रदीप बड़ा था।उससे छोटे किशन और संतोष घर पर रहकर मजदूरी करते हैं।स्वजन ने बताया कि सोमवार की रात में लौहर रिश्तेदारी में जाने की बात कह घर से निकला था।घटनास्थल के पास ही पुलिस को उसका मोबाइल और बाइक मिली। जिसकी के जरिए सूचना स्वजन को दी।
परिवार में मचा कोहराम
मौत की खबर सुनकर मंथरा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। उत्तराखंड में पेंट पालिश करके परिवार की जीविका चलाता था। स्वजन के अनुसार प्रदीप के पिता गीडा के जैतपुर में रहते हैं। उसकी मां ने राजी जगदीशपुर निवासी रामचंद्र से दूसरी शादी कर ली जिसके बाद यहां आकर रहने लगा।
Vishal Jaiswal : Shri Ramjanki Times
कोई टिप्पणी नहीं