नेताओ और पत्रकारों की जासूसी करा रही भाजपा सरकार, जनता लेगी इसका हिसाब : अखिलेश
श्री रामजानकी टाइम्स
उन्नाव/लखनऊ। पेगासस सॉफ्टवेयर के जरिए कई नेताओं, पत्रकारों की जासूसी कराने को लेकर अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि यह जो लोग जासूसी करा रहे हैं, यह एक दंडनीय अपराध है. ऐसा करके देश को धोखा देने का काम किया गया है.
जनता इसका हिसाब जरूर लेगी. कहा कि जहां-जहां जासूसी कराई गयी, वहां की सरकारें चली गईं. वहां के राष्ट्रपति को अपने पद से हटना पड़ा है. अखिलेश यादव बुधवार को उन्नाव के सिकंदरपुर सरोसी स्थित एक कॉलेज पहुंचे जहां उन्होंने पूर्व मंत्री व सांसद स्वर्गीय मनोहर लाल की प्रतिमा के लोकार्पण अवसर पर यह बात कही.
जासूसी कराने वालों ने देश को दिया धोखा, जनता लेगी हिसाबजासूसी कराने वालों ने देश को दिया धोखा, जनता लेगी हिसाबकहा कि जब मुख्यमंत्री उनका है और एसपी-डीएम भी उनके ही हैं तो फिर सरकार को ऐसी क्या जरूरत पड़ गई कि लोगों की जासूसी कराई जाने लगी. उन्होंने कार्यक्रम में आए हुए लोगों को सतर्क करते हुए कहा कि देखे रहिएगा, कहीं आपके फोन की भी जासूसी न कराए।
उन्होंने कहा कि जब उनकी सरकार थी तो उन्होंने लखनऊ से भी अच्छी सड़क उन्नाव से शुक्लागंज तक बनवाई थी. उसके किनारे साइकिल ट्रैक बनाया था और लाइटें लगाई थीं.पूर्व मंत्री व सांसद स्वर्गीय मनोहर लाल की प्रतिमापूर्व मंत्री व सांसद स्वर्गीय मनोहर लाल की प्रतिमाइस पर गरीब जनता चलती थी. लाइटें रात भर जलतीं थी. लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने उस गरीब जनता से रोशनी छीन ली. अब यह गरीब जनता भारतीय जनता पार्टी से सभी सीटें छीन लेगी.
कोई टिप्पणी नहीं