जिलाध्यक्ष ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार
उन्नाव। निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष में पोलिस अधीक्षक को एक पत्र सौंप कर भूमाफियाओं के कब्जे से अपनी भूमि मुक्त कराने की मांग की है। एक वर्ष पूर्व पुलिस की उपस्थिति में राजस्व विभाग द्वारा प्रार्थी की जमीन गाटा संख्या 811घ का चिन्हांकन करने के बाद भूमाफियाओं से जिला प्रशासन ने प्रार्थी की भूमि कराई थी मुक्त फिर पुलिस क्यों अनावश्यक रूप से निर्माण कार्य में लगा रही रोक।
बिना राजस्व विभाग के किसी सक्षम अधिकारी के आदेश के बिना पुलिस अनावश्यक रूप से रोक न लगाये करें आदेश। अनावश्यक रूप से निर्माण कार्य में रोक लगाने वाले, गुण्डा टेक्स मांगने वाले इन अपराधियों के खिलाफ मुकदमा लिखने का करें आदेश संजय पुत्र बहादुर निवासी गजियाखेड़ा, मोनू गौतम पुत्र गजियाखेड़ा, मनोज पुत्र मैकू निवासी पीपरखेड़ा गड़रियनवाला, अधिकारियों को अपने पैर की धूल समझने वाला दिनेश चंद्र अग्निहोत्री पुत्र छेदीलाल निवासी अवधपुरी शुक्लागंज कोतवाली गंगा घाट में दो वर्ष के अंदर 376,307,श्352,147 जैसे कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद फिर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न करना, इनके माध्यम से गुण्डा टेक्स मांगना अपराधियों को बढ़ावा देना है इसकी जांच कराने का कष्ट करें।
गंगाघाट कोतवाली के जाजमऊ चौकी में कई वषोंर् से जमे सिपाही मकान निर्माण में जमकर कर रहे अवैध वसूली और इन अपराधियों को दे रहे संरक्षण जिससे पुलिस विभाग एवं हमारी सरकार हो रही बदनाम ऐसे सिपाहियों को हटाने का कष्ट करें। दिनांक - 11-07-21 दिन रविवार को निषाद पार्टी टीम करायेगी निर्माण कार्य।
अगर हुई कोई अनहोनी तो इन अपराधियों के साथ होगी क्षेत्रीय पुलिस जिम्मेदार। उन्नाव पुलिस मछुआ समुदाय की महिलाओं का उत्पीडन करें बंद। समाचार पत्रों के माध्यम से जिला अध्यक्ष ने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से मछुआ समुदाय की महिलाओं के उत्पीड़न पर रोक लगाने की कि अपील। जिला अध्यक्ष ने कहा अगर बी जे पी अभी भी न चेती तो इन्ही पुलिस वालों के कारण सपा की डूबी थी नवईया और ये भाजपा को भी ले डूबेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं