आज गुरुपूर्णिमा के शुभ अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी की विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया
असोहा : पं०सूर्यकान्त त्रिपाठी मैमोरियल एकेडमी सिरवैया कालूखेड़ा में आज विदाई सम्मान समारोह का आयोजन हुआ सभी अध्यपक अध्यापिका रही मवजूद सभी ने खण्ड शिक्षा अधिकारी सुषमा सेंगर को पुष्प गुच्छ व उपहार देकर सम्मानित किया कई अध्यपक अध्यापिकाओ ने गीत गुनगुनाये कई अध्यपक अध्यापिकाये भाउक हो उठे आँखों मे आशु भी दिखे खण्ड शिक्षा अधिकारी सुषमा सेंगर ने लगभग 3 वर्ष असोहा विकास खण्ड में बिताये तीन वर्षों में विकास खण्ड के हर विद्यालय को कायाकल्प योजना के तहत सुन्दर सुसज्जित बनाने का प्रयास किया और आज विद्यालयों की बदलती तस्वीर साफ दिखाई दे रही है
स्थान्तरण के तौर पर विकास खण्ड देवा सरीफ बाराबंकी मिला वही सेवा निवृत्त अध्यापक हरिशंकर मिश्रा निवासी सिरविया को अंग वस्त्र देकर खण्ड शिक्षा अधिकारी ने सम्मानित किया कार्यक्रम में मुख्यरूप से S.K.T प्रबन्धक सतीश त्रिपाठी प्राथमिक शिक्षाक संघ के अध्यक्ष सन्दीप द्विवेदी,उपाध्यक्ष रामकरण मौर्य, जूनियर शिक्षाक संघ अध्यक्ष अरविन्द शुक्ला, प्रदीप त्रिपाठी, पुनीत तिवारी अनन्त कुमार, सी०एम० पाण्डे, स्यामू चौरसिया, अभिषेक शुक्ला ब्रजकिशोर यादव, मनीष अवस्थी, उमेश, ललित कुमार, प्रवेश कुमार सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रही
Edit & Post by : Vishal Jaiswal : Shri Ramjanki Times

कोई टिप्पणी नहीं