बिजली गिरने से भाई-बहन समेत मां की मौत
रायबरेली। क्षेत्र के रसूलपुर गांव में दोपहर में बिजली गिरने से मां, बेटा और बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। घटना दोपहर एक बजे की है। सलोन कोतवाली क्षेत्र के कमालगंज बाजार निवासी वंदना साहू पत्नी दीपक कुमार सोमवार को दोपहर अपने चार वर्षीय बेटे ऋषभ, पांच वर्षीय रिशू और नौ वर्षीय बेटी अंशिका के साथ अपनी मां रामकली के घर रसूलपुर गई हुई थी।
बुधवार को दोपहर वंदना अपने तीनों बच्चों और बड़े भाई के लड़के अमित पुत्र दिलीप को लेकर कोईलां रसूलपुर गांव स्थित खेत में धान की बेड़ लगाने गई हुई थी। तभी तेज बारिश शुरू हो गई। बिजली गड़गड़ाने की आवाज से मां व बच्चे सहम गये। झिल्ली ओढ़कर नहर की पटरी पर सपरिवार बैठ गये। लगभग एक बजे अचानक बिजली के गरजने की आवाज तेज हो गयी। इसके बाद बच्चों को लेकर वंदना मेड़ की तरफ चली आई। तभी एकाएक के तेज गरज व चमक के साथ बिजली की चपेट में आ गई। मां वंदना, बेटा ऋषभ व बेटी अंशिका की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि मृतक वंदना का छोटा लड़का रिशू, बड़े भाई दिलीप का पुत्र अमित और वृद्ध मां रामकली गंभीर रूप से झुलस गए।
घटना की सूचना ग्रामीणों से परिजनों को मिलने के बाद कोहराम मच गया। परिवारजन रो-रोकर बेहाल हैं। सूचना पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल पंकज त्रिपाठी ने बताया कि बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हुई है। मौके पर एसडीएम ऊंचाहार राजेन्द्र शुक्ला ने बताया कि घटना स्थल पर बिजली से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आपदा राहत कोष से सहायता राशि दिलाई जायेगी। इस दौरान तहसील के प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अमला मौजूद रहा।
Vishal Jaiswal ; Shri Ramjanki Times
कोई टिप्पणी नहीं