Breaking News

वैक्सीन लगवाने वालो की लगी भीड़, पुलिस को लगवानी पड़ी लाईन।

असोहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र असोहा मे आज वैक्सीन लगवाने की भीड़ लगी रही भीड़ का आलम यह रहा कि अस्पताल के भीतर के परिसर तक लाइन लग गई। भीड़ ज्यादा बढ़ने से स्वस्थ्य कर्मियो को पुलिस बुलाना पडा, पुलिस आने के बाद पुलिस ने महिलाओं कि अलग व पुरुषों की अलग लाइन लगवाई ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुलते ही क्षेत्र सहित बाहर के लोग वैक्सीन लगवाने के लिए आने लगे और एक घंटे के अंदर ही सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए। लोगो को जैसे ही पता चला की वैक्सीन की डोज कम है तो पहले हम पहले हम कर के  शोर मचाने लगे, वहीं जान पहचान वाले स्वस्थ्य कर्मियो से पहले लग जाए का जुगाड लगाने लगे। भीड़ की अधिकता को देख प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ वी पी सिंह ने पुलिस बुलाई तब जाके लोगो का शोर कम हुआ और वैक्सीन लोगो को शांति पूर्वक लग सकी। वही रजिस्ट्रेशन की लम्बी लाइन का कारण पूछने पर बीपीएम रामनरेश चौधरी ने बताया कि इंटरनेट सर्वर की कॉफी दिक्कत होती है एक रजिस्ट्रेशन में कम से कम 5 से 8 मिनट लग जाते है जब इंटरनेट सही से चलता है तो एक रजिस्ट्रेशन में 2 से 3 मिनट में हो जाता है समाचार लिखे जाने तक 188 लोगो के वैक्सीन लग चुकी थी। वही क्षेत्र के सरवारा, सरवन,कृपालखेड़ा, मलीहागाढा,कालूखेड़ा,मुक्तेमउ,दादूखेड़ा,सोहो,रावतखेड़ा,रामपुर,कंचनपुर, सडोली लगभग एक दर्जन ग्राम सभाओ मे कैम्प लगाकर वैक्सीनेशन किया गया

Edit & post by : Vishal Jaiswal : Shri Ramjanki Times

कोई टिप्पणी नहीं