Breaking News

ट्रांसजेंडर से युवती ने की शादी, पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर पिता ने कहा...

गोरखपुर। ट्रांसजेंडर के साथ शादी करने वाली युवती को शुक्रवार को पुलिस की सुरक्षा में फर्रुखाबाद भेजा गया। युवती के पिता ने फर्रुखाबाद के रहने ट्रांसजेंडर से एक माह पहले मंदिर में शादी कर ली थी। पिता ने गुलरिहा थाने में अपहरण का केस दर्ज कराया था। 24 जुलाई को पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर गोरखपुर आयी। यहां पहुंचने पर युवती ने बालिग होने का प्रमाण देने के साथ ही अपनी मर्जी से घर छोड़कर जाने की जानकारी दी। कोर्ट में दिए बयान में उसने पिता के साथ जाने से इन्कार कर दिया था। जिसके बाद उसे फर्रुखाबाद भेजा गया।


ब्यूटी पार्लर जाने के बहाने घर से निकली और लापता हो गई

गुलरिहा क्षेत्र की रहने वाली युवती 19 जुलाई को ब्यूटी पार्लर जाने के बहाने घर से निकली और लापता हो गई। खोजबीन के बाद पिता ने फर्रुखाबाद के रहने वाले अंकित यादव के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज करा दिया।अनहोनी की आशंका जताने पर पुलिस ने सर्विलांस की मदद से तलाश की तो पता चला कि दोनों फर्रुखाबाद में है।24 जुलाई की सुबह अंकित को हिरासत में लेने के साथ ही पुलिस उसके कब्जे से युवती को बरामद कर लिया। पूछताछ करने पर दोनों ने बालिग होने का प्रमाण पत्र दिखाने के साथ मर्जी से साथ रहने और शादी करने की जानकारी दी।

पुलिस की छानबीन में खुला भेद

गोरखपुर पहुंचने पर पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि अंकित ट्रांसजेंडर है। उसका वास्तविक नाम पूजा है। युवती से उसकी जान पहचान 10 साल पुरानी है। शादी करने के लिए उसने अपना नाम पूजा से बदलकर अंकित कर लिया है। इसके अलावा जेंडर चेंज कराने की प्रक्रिया भी शुरू करा दिया है। युवती के बालिग होने और अपनी मर्जी से फर्रुखाबाद जाने की जानकारी देने पर पुलिस ने अंकित को छोड़ दिया था।

पिता ने बेेेटी से नाता तोड़ा

शुक्रवार की सुबह गुलरिहा थाने पहुंचे पिता ने प्रार्थना पत्र देकर कहा कि अब बेटी से परिवार का कोई रिश्ता नहीं है।वह अपनी मर्जी से जहां रहना चाहे रहे।एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि आशा ज्योति केंद्र में रखी गयी युवती को शुक्रवार की सुबह गुलरिहा पुलिस अपने साथ फर्रुखाबाद ले गयी।

Edit & post : Vishal Jaiswal Shri Ramjanki Times


कोई टिप्पणी नहीं