प्रेम में बाधक बनी मां की प्रेमी संग मिलकर हत्या, मामला उन्नाव का...ऐसे दिया वारदात को अंजाम
मृतका ने दो सप्ताह पहले बेटी को प्रेमी से न मिलने की दी थी चेतावनी, मिलने पर प्रेमी करवा देगी हत्या
कॉल डिटेल डिलेट होने व से पुलिस की पूंछ तांछ में मोबाइल न होने के बयान पर बेटी पर हुआ संदेह, डॉग स्क्वाड की निशानदेही पर अयूब को उठाने व पूँछतांछ में हत्या का हुआ खुलासा
उन्नाव। प्रेम प्रसंग में बाधक बनी माँ को किशोरी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर ईट पत्थर से सर कुचल कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर 24 घंटे के अन्दर हत्यारोपियों को खोज निकाला। आलाक़त्ल के साथ दो मुलजिमों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
बताते चले कि बचन्ने पुत्र स्व0 पुत्ती की पत्नी पप्पी निवासी हुसैननगर थाना कोतवाली सदर की 15 जुलाई को ईट पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी गयी थी। जिसका मुकदमा अपराध संख्या 559/21 धारा 302 में अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुआ था। पुलिस के लिए यह हत्या एक कड़ी चुनौती थी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सर्विलांस की टीम गठित की गयी। मृतका की नाबालिग बेटी पर पुलिस की शक की सुई गयी। कॉल डिटेल के सहारे मुलजिमों तक पहुंचने में सफलता प्राप्त कर ली। पुलिसिया कहानी के अनुसार मृतका की पुत्री का गांव के आयूब खान उर्फ सलमान से प्रेम प्रसंग है। जो लड़की के घर आता जाता रहता है। पूरी तरह संदिग्धता का विश्वास होने पर मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर अनिल कुमार सिंह पूरी फोर्स व एसओजी / सर्विलांस प्रभारी गौरव कुमार मय टीम के साथ अभियुक्त अयूब उर्फ सलमान पुत्र स्व0 हसमत खान नि0 हुसैननगर थाना कोतवाली सदर उम्र करीब 26 वर्ष को हुसैन नगर चौराहे से सुबह 06.30 बजे गिरफ्तार किया गया। साथ ही मृतका की पुत्री को महिला आरक्षी की निगरानी मे लिया गया। आरोपी आयूब की निशांदेही पर हत्या में शामिल हथियार खून से सना ईंट बरामद की गई। तथा घटना के समय आरोपी द्वारा पहने गए हत्या के दौरान कपड़े व अभियुक्त का मोबाइल फोन बरामद किया गया।
मृतका ने आरोपी की हत्या कराने की दी थी धमकी
पुलिस ने प्रेस वार्ता में बताया कि आरोपी अयूब ने पुलिस को बताया कि मृतका की बेटी अयूब का चार वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा है। लगभग दो सप्ताह पहलेबपहले मृतका ने उसकी प्रेमिका को धमकी दी थी कि वह अयूब से मिलना छोड़ दे नहीं तो उसकी हत्या करवा देगी। इसके बाद प्रेमिका ने मां की हत्या की योजना बनाई और बुधवार रात एक बजे उसे घर बुला लिया। आरोपी ने बताया कि उसने प्रेमिका की मदद से चारपाई पर सो रही माँ पर हमला किया। खुद को बचाने के लिए वह भिड़ी तो आंगन में घसीटकर उसके सिर पर ईंट से हमला कर हत्या कर दी।
पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पर पहुंच की पड़ताल
आरोपी अयूब के बयान के पर पुलिस मृतका की बेटी को कोतवाली लाई और कड़ाई से पूछताछ की। कड़ाई से पूंछ तांछ करने और मृतका की बेटी ने हत्या कराने का सच स्वीकार किया जिसके बाद पुलिस उसे घटनास्थल पर ले गई। हत्या में प्रयुक्त ईंट बरामद कर वापस कोतवाली ले आई। इसके बाद एसपी आनंद कुलकर्णी ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया।
मोबाइल मे कॉल डिटेल न होने पर बेटी पर हुआ संदेह
पुलिस ने मामले की जांच के दौरान मृतका की बेटी से उसके मोबाइल के सम्बन्ध में जानकारी मांगी तो उसके पास मोबाइल न होने की बात कही। जबकि छोटे भाई ने पुलिस को बताया कि बहन के पास मोबाइल है, जब पुलिस ने घर में तलाश कराई तो बोरी के पीछे मृतका व उसकी बेटी का मोबाइल और पर्स पड़ा मिला। पुलिस के अनुसार मृतका के मोबाइल की कॉल डिटेल चेक की तो पता चला कि बुधवार सुबह से गुरुवार सुबह 4 बजे तक की काल डिलीट हैं। यहीं से पुलिस को बेटी पर शक हो गया।
कोई टिप्पणी नहीं