हंगामे के बीच, प्रत्याशी के हाथ से नामांकन पर्चा छिनकर युवक फरार
बिजनौर। ब्लाक प्रमुख चुनाव के लिए नामांकन पर्चा दाखिल किया जा रहा है। आज तीन बजे तक नामांकन की प्रकिया होनी है, ऐसे में प्रत्याशी नामांकन करने पहुंच रहे हैं। लेकिन बिजनौर के ब्लाक धामपुर में ब्लाक प्रमुख का नामांकन करने पहुंची एक निर्दलीय प्रत्याशी के हाथ से नामांकन पर्चा लेकर युवक फरार हो गया। वहीं पास में ही रहे अधिकरी और पुलिस देखते रह गए, पर युवक हाथ नहीं आया। थोड़े देर पहले ही भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों के बीच झड़प हुई थी।
बिजनौर में नामांकन के दौरान बवाल
ब्लाक प्रमुख के चुनाव को लेकर घोषणा के बाद से ही कसमकस जारी है। बिजनौर के धामपुर ब्लाक में भाजपा व निर्दलीय प्रत्याशी में नोकझोक पहले से ही नोकझोक थी। गुरूवार को जब दोनों दलों के समर्थक ब्लाक पर जमा हुए तो बवाल बढ़ गया। दोनों समर्थकों में मारपीट की नौबत आ गई। कुछ देर के झड़प के बाद ही भाजपा के समर्थकों ने नीर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों को भगा दिया। वहीं पर तैनात पुलिस मुकदर्शक बनी रही। थोड़े समय बाद विवाद बढ़ने की सूचना पर पुलिस व्यवस्था कड़ी की गई। सबकुछ लगभग शांत हो गया था कि नामांकन करने पर्चा लेकर जा रही निर्दलीय प्रत्याशी कुसुमलता के हाथ से एक युवक नामांकन पर्चा लेकर फरार हो गया। सभी शोर मचाते रह गए, लेकिन व हाथ नहीं आया। पुलिस अधिकारी भी देखते रह गए। फिलहाल युवक की तलाश जारी है। इधर, पर्चा लेकर भागे जाने के बाद हंगामा और बढ़ गया। ब्लाक पर नीर्दलीय समर्थक जुटे हैं।
सहारनपुर में भीम आर्मी के उपाध्यक्ष वालिया पर हमला, नामांकन से रोकने की साजिश
गुरुवार को ब्लाक प्रमुख पद के लिए हो रहे नामांकन के दौरान विकासखंड बलियाखेडी के बाहर कुछ लोगो ने भीम आर्मी के उपाध्यक्ष कमल वालिया पर हमला कर दिया। जिससे उनके सिर में चोट आई। भीम आर्मी ने आरोप लगाया है कि उन्हें नामांकन से रोकने के लिए कमल वालिया पर हमला किया गया है। क्यों उन्हें नामांकन पत्र भी नहीं दिया गया। जिसके विरोध में भीम आर्मी ने कलक्ट्रेट में धरना शुरू कर दिया। मगर बाद में डीएम से मिले आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया।
भीम आर्मी के उपाध्यक्ष कमल वालिया सुबह अपने चार-पांच साथियों के साथ विकासखंड बलियाखेडी में नामांकन पत्र लेने गए थे। आरोप है कि जैसे ही ये गाड़ी से उतरे तो कुछ लोगो ने उन पर हमला कर दिया। जिससे उनके सिर में चोट आई इसके बाद उन्हें तुरंत पुलिस चौकी और फिर थाने ले जाया गया। बाद में जिला अस्पताल में मेडिकल कराकर तहरीर दे दी गई। कमल वालिया पर हमले की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में भीम आर्मी से जुडे युवा जिला मुख्यालय पहुंच गए और कलक्ट्रेट में डीएम आफिस के बाहर नारेबाजी कर धरना शुरू कर दिया। उन्होंने इस बात का भी आरोप लगाया कि आरओ द्वारा उन्हें नामांकन पत्र भी नहीं दिया गया। एडीएमई एसबी सिंह ने भीम आर्मी कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया और डीएम से बात कराई। उसके बाद धरना समाप्त कर दिया गया।
मेरठ आसपास में शांतिपूर्वक नामांकन हुआ
ब्लाक प्रमुख चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया जारी है। ऐसे में मेरठ मंडल समेत सहारनपुर मडंल व यूपी के सभी जिलों में नामांकन प्रक्रिया की जा रही है। मेरठ और आसपास में नामांकन प्रक्रिया सुबह 11 बजे से जारी रही, जो करीब तीन बजे तक हुई। कई जगहों पर भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध रहे। मुजफ्फरनगर, बागपत व बुलंदशहर में जहां चुनाव को लेकर कसमकस रहती है, वहां शांतिपूर्ण नामांकन हुए। इसी क्रम में मेरठ और शामली में भी शांतिपूर्वक नामांकन प्रक्रिया संपन्न होती रही। हालाकि इस बीच में हल्की-फुल्की नोकझोक सुनने को मिली।
Vishal Jaiswal : Sri Ramjanki Times
कोई टिप्पणी नहीं