Breaking News

सपा ने निषाद वोटरों को लुभाने का किया प्रयास

श्री रामजानकी टाइम्स

उन्नाव/लखनऊ। सिकंदरपुर सरोसी स्थित एक कॉलेज में पूर्व मंत्री व सांसद स्वर्गीय मनोहर लाल की प्रतिमा के लोकार्पण में पहुंचे अखिलेश यादव का यह दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है. राजनीतिक विश्लेषक इसे विधानसभा चुनाव 2022 में समाजवादी सरकार बनाने के लिए निषाद वोटरों को लुभाने का अखिलेश यादव का प्रयास बता रहे हैं.वैसे भी अपने चुनावी रथ पर सवार होकर उन्नाव पहुंचे अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर पहले ही स्पष्ट संकेत दे दिया था. इस दौरान उन्होंने लोगों से चुनाव में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने की अपील की. उन्नाव शहर से निकले अखिलेश यादव के रथ का कई जगह समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया



.बता दें कि स्वर्गीय मनोहर लाल उन्नाव के कटरी क्षेत्र में रहने वाले निषाद बिंद मल्लाह व कश्यप तथा लोध जातियों को एकजुट करने व उनके अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ने वाले नेता माने जाते हैं. इन जातियों के बीच मनोहर लाल क़ने ही बेटी-रोटी का संबंध भी स्थापित कराया था.जब मुलायम सिंह की सरकार थी तो मनोहर पशुधन मंत्री भी बने. ऐसे में अखिलेश यादव का यह कार्यक्रम निषाद, बिंद, मल्लाह, कश्यप तथा लोध जातियों को अपने साथ जोड़ने के लिए अहम माना जा रहा है। 

कोई टिप्पणी नहीं