पुलिस ने मुठभेड़ में 6 लुटेरों को किया गिरफ्तार, मुठभेड़ में 3 लुटेरे घायल
उन्नाव। उन्नाव में स्कार्पियो सवार बदमाशो द्वारा की गई लूट के मा।ले में उन्नाव पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मिली सूचना के आधार पर थाना हसनगंज व स्वाट की टीम ने ट्रक लूटेरों की घेरेबंदी कर आधा दर्जन शातिर बदमाशों के साथ मुठभेड़ कर 6 लुटेरों को गिरफ्तार करने में जहा कामयाबी रही। वही आधा घण्टे तक चली मुठभेड़ में दोनों ओर से गोलियां चली और मुठभेड़ में तीन बदमाशो के पैर में पुलिस की गोलिया लग गई। इस सनसनीखेज वारदात की धमक गैर जनपद तक मची हुई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक हसनगंज अजयराज वर्मा को प्रभारी निरीक्षक औरास द्वारा सूचना दी गई कि कुछ बदमाश रात मे लूटा हुआ ट्रक ले जा रहे हैं। और उसके पीछे स्कार्पियो गाड़ी के साथ मोहान से अजगैन की ओर आ रहे हैं। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक हसनगंज मय हमराह फोर्स व एसओजी प्रभारी/थानाध्यक्ष दही गौरव कुमार , एसओजी/सर्विलांस टीम व प्रभारी निरीक्षक अजगैन भी पुलिस फोर्स के साथ अजगैन-हसनगंज बार्डर पर नवई पुलिया के पास घेराबंदी लगा दी गई। तभी एक ट्रक व उसके पीछे एक स्कार्पियो व स्कार्पियो के पीछे प्रभारी निरीक्षक औरास की गाड़ी आते दिखाई दी। पुलिस द्वारा ट्रक व स्कार्पियो को रोकने पर ट्रक रोड से उतर गया। तथा स्कार्पियो दाहिने तरफ नीम के पेड़ से टकरा कर रुक गई। बदमाशों ने अंधाधुन्ध फायरिंग शुरू कर दी।
जिसमें सिपाही कमलेश पाल व एसओजी टीम के रोहित शर्मा के हाथ में गोली लगी। पुलिस का दबाब बढ़ता देख बदमाश भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में तीन बदमाशों को गोली लग गई, जिससे वे लड़खड़ा कर गिर गये। तथा भागते समय घेर कर 06 बदमाशों को पकड़ लिया गया। सभी से नाम पता पूछने पर 1. सौदागरअली पुत्र दिलशाद गाजी उम्र करीब 25 वर्ष ग्राम कोड़राहार थाना सण्डीला जनपद हरदोई 2. रामजी यादव पुत्र राकेश यादव उम्र करीब 23 वर्ष नि0 मदारपुर थाना अतरौली जनपद हरदोई 3. मो0 मुस्ताक अली पुत्र दिलावर अली उम्र करीब 22 वर्ष नि0 गोपालखेड़ा थाना अतरौली जनपद हरदोई 4. शादाब गाजी पुत्र कल्लू गाजी उम्र करीब 21 वर्ष नि0 भूड़खेड़ा थाना माल जनपद लखनऊ 5. सलमान अली पुत्र मुसीर अली उम्र करीब 22 वर्ष हुसैननगर थाना माल जनपद लखनऊ 6. रोहित पुत्र श्यामकिशोर नि0 मांझगांव गदौरा थाना सण्डीला जनपद हरदोई बताया गया। सभी बदमाशों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो सभी ने एकराय होकर बताया कि हम लोग ट्रकों को लूटते हैं। , आज जो ट्रक नं0 क्क 81 ष्टञ्ज 1028 हम लोगों से बरामद हुआ है वह ट्रक हमने सण्डीला रोड पर पिपौरी गांव के बार्डर से लूटा था। और 3100 रू0 ट्रक ड्राइवर व क्लीनर से बंधक बनाकर लूट कर रास्ते मे उतार दिया था। स्कार्पियों नंबर क्क 32 ष्टरु 0123 हम लोग ट्रक लूटने में प्रयोग करते हैं। इसी प्रकार कुछ दिन पूर्व भी मोहान ढाबा से करीब 400-500 मीटर आगे अजगैन की तरफ इसी स्कार्पियो से हम लोगों ने ट्रक नं0 क्क 78 स्नहृ 7683 को लूटा था, ड्राइवर व क्लीनर को थाना पुरवा में गिरा दिया था। इस ट्रक को मैने उन्नाव आरटीओ ऑफिस के पास खड़ा कर दिया है।उपरोक्त ट्रक व एक मोटरसाइकिल क्क 78 ष्ठहृ 3643 को कब्जे से बरामद किया गया है। जामा तलाशी के दौरान लूटा गया सामान 2 ट्रक, 3 तमंचा 315 बोर 5 जिंदा 4 खोखा कारतूस, 1 तमंचा 12 बोर , 5 जिंदा कारतूस, 3 खोखा कारतूस, 2 लूटे गये मोबाइल व 3100 रु0 लूटी हुई धनराशि बरामद हुए। गिरफ्तारी करने में एसओजी प्रभारी के साथ तीन थानों की फोर्स भी थी।
कोई टिप्पणी नहीं