आठ ब्लाक में 24 प्रत्याशी, 12 ब्लाकों में नहीं बिका नामांकन पत्र
गोरखपुर। ब्लाक प्रमुख पद पर होने वाले चुनाव के लिए नामांकन पत्र की बिक्री शुरू हो गई। पहले दिन आठ ब्लाकों में 24 प्रत्याशियों ने पर्चा लिया। 12 ब्लाकों में एक भी नामांकन पत्र नहीं बिका। हालांकि कुछ प्रत्याशियों का आरोप है कि ब्लाक में अफसरों के न रहने के कारण पर्चा नहीं मिल सका। बुधवार को नामांकन पत्र खरीदने का आखिरी दिन है। गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। शुक्रवार को नाम वापसी और शनिवार को चुनाव है।
कुछ ब्लाकों में प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र न मिलने का लगाया आरोप
खजनी ब्लाक में मंगलवार को पर्चा खरीदने पहुंचे प्रत्याशियों ने किसी अफसर के न मिलने पर लेखाकार सहायक को घेर लिया। पता चला कि एआरओ और बीडीओ मीटिंग में हैं। एसडीएम खजनी पवन कुमार ने बताया कि नामांकन पत्र देने का उन्हें कोई निर्देश नहीं मिला था। बुधवार को पता कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पिपरौली ब्लाक में पर्चा खरीदने गए एक प्रत्याशी ने बताया कि कोई पर्चा देने वाला नहीं मिला। एआरओ रजनीकांत सिंह ने बताया कि वह ब्लाक मुख्यालय पर नहीं पहुंच सके थे। बुधवार को सुबह 11 बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक पर्चा मिलेगा।
Vishal Jaiswal : Sri RamJanki Times
कोई टिप्पणी नहीं