Breaking News

15 जोड़े वर वधू बने एक दूजे के जीवन साथी

बीघापुर उन्नाव। बीघापुर विकासखंड मुख्यालय में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत शनिवार को भगवन्तनगर विधानसभा क्षेत्र के 15 जोड़ों का वैदिक रीतिरिवाज के साथ विवाह सम्पन्न हुआ । नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद नारायण शुक्ला, प्रकाश सिंह परौरी, भोले सिंह ,प्रमुख प्रतिनिधि पवन पासवान ने व्यक्तिगत रूप से जोड़ों को उपहार प्रदान कर सम्मानित किया।
 बीघापुर विकासखण्ड में आयोजित सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत बीघापुर विकास खंड की ग्राम पंचायत पुरौना के काजल व सोनू ,मोनी व रिंकू ,ग्राम त्रिलोकपुर की रोशनी व फुलारे तथा प्रीती व विपिन, रुझिहई ग्राम सभा के लाली व हरिपाल, जगतखेड़ा के सोनी व भारत ,राजापुर पिपरहा की रामा देवी व सर्वेश कुमार तथा सुमेरपुर विकासखण्ड के 3 जोड़ों में नरायन दास खेड़ा के पिंकी देवी व राजेश कुमार, सोनल देवी व अमित कुमार पनई के सरिता देवी ज्ञान बाबू सिकन्दरपुरकर्ण के 4 जोड़ों में बेथर के आरती व राजेश, शिवानी व विक्रम, भदोही के अखिलेश व सुमन पोनी के धर्मेन्द्र व आरती का धूमधाम से विवाह संपन्न हुआ ।
 नवविवाहितों को नगरपंचायत अध्यक्ष गोविंदनरायन शुक्ल ने अपनी तरफ से सभी युगलों को एक एक पँखा प्रदान किया वहीं खण्डविकास विकासाधिकारी अमित मिश्रा ,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पवन कुमार, प्रकाश सिंह , भोले सिंह अमरेश दीक्षित ने भी उपहार प्रदान कर विवाहित जोड़ो को सम्मानित किया । खण्ड विकासाधिकारी अमित मिश्रा ने बताया इन सभी विवाहित जोड़ों के खातों में शासन की नीति के अनुसार 35 हजार की धनराशि भेजने की कार्यवाही की जा रही है । कार्यक्रम में बबलू सिंह, शत्रुघ्न गुप्ता, मंडल अध्यक्ष विनय सिंह, दीपक सिंह आदि मौजूद रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं