Breaking News

बरेली में मेडिकल रिपोर्ट ने खोला भाजपा नेता को गोली लगने का राज

बरेली । गोली लगने की झूठी कहानी रचने पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का पूर्व महानगर उपाध्यक्ष शारिक खुद घिर गया है। मेडिकल रिपोर्ट में उसके गोली लगने की पुष्टि नहीं हुई है। रिपोर्ट में महज खरोच के निशान मिले हैं। अब यह खरोच के निशान गिरने से लगे या उसने खुद बनाए। पुलिस इस बिंदु पर जांच कर रही है। बरहाल, अब उस पर कार्रवाई तय हो गई है। इधर, मामले में शारिक द्वारा कासिफ सकैलनी व उसके भाई आरिफ के खिलाफ दर्ज कराया गया हत्या के प्रयास का मुकदमा भी एक्सपंज होगा।

रविवार को शारिक ने बाइक सवार बदमाशों द्वारा गोली मारे जाने की बात कही। पुलिस को बताया कि जब वह मां व पत्नी के साथ बुखार शाह मियां की दरगाह पहुंचा तभी उसे गोली मार दी गई जिससे वह गिर पड़ा। घटना में पांच बदमाशों के शामिल होने की बात बताई। बारादरी थाने में मदीना शाह इमामबाड़ा निवासी कासिफ सकलैनी, उसके भाई नदीम व अन्य तीन के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया। शारिक के मेडिकल के बाद असल हकीकत सामने आई।

उसके गोली लगने की पुष्टि ही नहीं हुई। जांच में पता चला कि जिस कासिफ सकलैनी व उसके भाई नदीम पर शारिक ने आरोप लगाया है, उस कासिफ सकलैनी ने बहन से छेड़छाड़ में शारिक व उसके भाई आरिफ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इस मामले में आरिफ के खिलाफ पुलिस चार्जशीट भी लगा चुकी है। आरोप है कि चार्जशीट लगने के बाद शारिक कासिफ सकलैनी पर समझौते का दबाव बना रहा है। समझौता न करने पर बीते दिने शारिक ने कासिफ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का मुकदमा दर्ज कराया था। अब गोलीकांड की झूठी कहानी के बाद असल हकीकत सामने आ गई है।


बयान को नहीं आया शारिक...बोला तबियत खराब है

इंस्पेक्टर नीरज मलिक ने बताया कि मामले में सोमवार को जब शारिक को बयान के लिए बुलाया गया तो वह तबीयत खराब होने का हवाला देता रहा। हर बार तबीयत खराब होने का ही बहाना बताता रहा। ऐसे में उसके टालमटोल से पुलिस को उस पर शक गहरा गया है।

मेडिकल में महज खरोच के निशान मिले हैं। गोली मारने की बात निराधार निकली। हर बिंदु पर जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर शारिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



Edit by : Vishal Jaiswal

कोई टिप्पणी नहीं