Breaking News

मायावती ने जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव पर उठाया सवाल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी में लगी बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती को भरोसा है कि उनकी पार्टी की ही सरकार बनेगी। बसपा मुखिया मायावती ने सोमवार को मीडिया को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश की सत्ता पर काबिज भाजपा पर जमकर हमला बोला है।

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी का सारा फोकस उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव पर है। इस बार उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बन सकेगी। जब यहां बसपा की सरकार बन जाएगी तो जिला पंचायत अध्यक्ष खुद ही बसपा में शामिल हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि बसपा ने इस समय प्रदेश में हो रहे जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को न लडऩे का निर्णय लिया है। पार्टी के लोगों को निर्देश है कि वह लोग इस चुनाव में अपना समय और ताकत लगाने की बजाय पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने और सर्व समाज में पार्टी के जनाधार को बढ़ाने में लगाएं। उत्तर प्रदेश में अगर सर्वजन को बचाना है बसपा को सत्ता में लाना होगा। 



कोई टिप्पणी नहीं