Breaking News

जहरीला कीड़ा काटने से महिला की मौत

असोहा उन्नाव। जहरीला कीड़ा काटने से महिला की मौत पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा।
प्राप्त जानकारी थाना क्षेत्र के सूबेदार खेड़ा मजरे कांथा की पूनम (46) पत्नी रमेश घर में बने कमरे में सो रही थी, उसी कमरे में रस्सी के सहारे लहसुन टंगा था रात लगभग डेढ़ बजे अचानक लहसुन से सांप उसके ऊपर गिर पड़ा, पूनम जगी तब तक सांप ने उनके पैर में काट लिया वो जोर से चिल्लाई तो घरवाले जागे जब तक समझते समझते तब सांप निकल गया, परिजन उसे अस्पताल ले जाने के बजाय झाड़ फूंक वालो के पास ले गए सुबह पांच बजे तक झांड फूंक चलती रही पर पूनम को बचा नहीं सके, पूनम के पति रमेश ने स्थानीय  थाने में सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा। मृतका पूनम अपने पीछे दो लड़के मनीष  हिमांशु, व एक लड़की दीपांशी  छोड़ गई है। मृतका के परिजनों का रो रो बुरा हाल है।



Edit by : Vishal Jaiswal

कोई टिप्पणी नहीं