Breaking News

एसएसपी से युवक बाेला- साहब! रात भर करता है.....

बरेली :: साहब, रातभर एक व्यक्ति फोन करता है। परेशान करता है। सवाल करता हूं तो कहता है कि एक महिला ने नंबर दिया है। बात करनी ही पड़ेगी। दुस्साहस से तंग आकर पीड़ित ने एसएसपी से मामले की शिकायत की है। एसएसपी ने इज्जतनगर पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

मामला इज्जतनगर के तुलाशेरपुर का है। पीड़ित संतोष ने बताया कि 26 जून को रात साढ़े दस बजे के करीब उनके पास एक फोन आया। फोन उठाया तो वह कई आरोप लगाने लगा। परिवार के बारे में गलत बाते कहने लगा।

इस पर उसका नाम पूछा तो बताया कि बहेड़ी से राहुल बोल रहा हूं। वर्तमान में सुभाषनगर में रहता हूं। एक महिला ने तुम्हारा नंबर दिया है। अनर्गल बातों पर संतोष ने फोन काट दिया। बावजूद आरोपित बार-बार फोन करता रहा। 112 को सूचना दी गई। पीरआवी पहुंची। मामले की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई। बताया कि अब आरोपित अलग-अलग फाेन नंबरों से फोन कर परेशान कर रहा है।


Edit by : Vishal Jaiswal


कोई टिप्पणी नहीं