बेसिक शिक्षा विभाग में 23 अफसरों के तबादले; 13 जिलों में नए बीएसए
लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को बेसिक शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए 23 शिक्षा अधिकारियों के तबादले कर दिए। इन तबादलों के जरिये 13 जिलों में नए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) तैनात किए गए हैं, जबकि तीन बीएसए को हटाकर अन्यत्र भेजा गया है। एक अधिकारी का पिछले साल हुआ स्थानांतरण रद कर उन्हें पुराने पद पर वापस भेज दिया गया है।
यह बने बीएसए : शिक्षा निदेशालय, प्रयागराज में सहायक उप शिक्षा निदेशक (सामान्य) रामपाल सिंह को बांदा, डायट मुरादाबाद का वरिष्ठ प्रवक्ता राजीव रंजन मिश्रा को चित्रकूट, डायट चंदौली के वरिष्ठ प्रवक्ता जय सिंह को उन्नाव, रामपुर स्थित राज्य शारीरिक प्रशिक्षण विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह को शाहजहांपुर, बेसिक शिक्षा विभाग में पोस्टिंग का इंतजार कर रहे जयकरन यादव को बिजनौर, डायट अंबेडकरनगर के वरिष्ठ प्रवक्ता अजय कुमार सिंह को बाराबंकी, डायट रायबरेली के वरिष्ठ प्रवक्ता अजय कुमार गुप्ता को बहराइच, प्रतापगढ़ के सह जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार सिंह को मऊ, डायट बाराबंकी की वरिष्ठ प्रवक्ता दीपिका चतुर्वेदी को गोंडा, मंडलीय मनोविज्ञान केंद्र मेरठ के मंडलीय मनोवैज्ञानिक डा. महेंद्र प्रताप सिंह को बदायूं, डायट हापुड़ की वरिष्ठ प्रवक्ता शाहीन को हाथरस, डायट मेरठ के वरिष्ठ प्रवक्ता धर्मेंद्र सक्सेना को गौतम बुद्ध नगर और डायट मऊ के वरिष्ठ प्रवक्ता प्रभु राम चौहान को श्रावस्ती का बीएसए तैनात किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं