Breaking News

बस में बैठाकर 22 बीडीसी सदस्यों को ले जा रहे थे ब्लाक प्रमुख दावेदार

गोरखपुर । बस से बीडीसी सदस्यों को ले जा रहे ब्लाक प्रमुख दावेदार को दूसरे दावेदार के समर्थकों ने रात में घेर लिया। मारपीट में एक पक्ष के दो लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची गुलरिहा व पिपराइच पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को शांत कराने के बाद बस को कब्जे में ले लिया।



बीडीसी सदस्यों को कब्जे में लेने पर हुई मारपीट

भटहट ब्लाक से प्रमुख पद की दावा करने वाले नेताओं के समर्थकों ने चुनाव जीतने के लिए जोड़-तोड़ शुरू कर दिया है। रात में एक दावेदार बीडीसी सदस्यों को बस से कहीं ले जा रहे थे। दूसरे दावेदार को जानकारी हुई तो उन्होंने समर्थकों को भेजकर बस को रोकवा लिया जिसमें 22 बीडीसी सदस्य बैठे थे। पूछने पर सदस्यों ने बताया कि वह लोग घूमने जा रहे हैं।


सदस्यों को ले जा रहे दावेदार के समर्थकों के विरोध करने पर मारपीट शुरू हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। प्रभारी निरीक्षक गुलरिहा विनोद कुमार अग्निहोत्री ने बताया कि बीडीसी सदस्यों को एकत्र करने की जानकारी मिली थी। घटना उनके क्षेत्र की नहीं है। पिपराइच थानेदार सूर्यभान स‍िंह ने बताया कि मारपीट करने वालों को शांत कराकर घर भेज दिया गया।तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।


Edit by : Vishal Jaiswal


कोई टिप्पणी नहीं